‘बिहार में लगातार अपराध बढ़ रहा है’, Tejashwi Yadav ने Nitish Government को घेरा | Bihar Law & OrderPunjabkesari TV
10 months ago #TejashwiYadav #CrimeBulletin #BiharLaw&Order #NitishKumar #BiharPolitics
Bihar Politics: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और RJD नेता तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) ने एक बार फिर बिहार में बढ़ते अपराध ( Bihar Law & Order Situation ) को लेकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपराधों का आंकड़ा जारी किया है...;.जिसे लेकर तेजस्वी ने कहा कि, बिहार में लगातार अपराध बढ़ रहा है, लेकिन इस पर सरकार कोई संज्ञान नहीं लेती, पीड़ित परिवार के पास कोई जाता भी नहीं है.....हम खुद कई घटनास्थलों पर गए हैं, अधिकारियों से भी बात की है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती....हम शुरू से ही कह रहे हैं कि, ये कानून व्यवस्था को नियंत्रित नहीं कर पा रहे हैं.