‘जो Jagdeep Dhankhar के साथ हुआ, वही चुनाव के बाद Nitish Kumar के साथ होगा’, Tejashwi Yadav का बयानPunjabkesari TV
6 hours ago #TejashwiYadav #CMNitishKumar #JagdeepDhankharResign #RJD #BiharPolitics #BiharAssemblyElection2025
RJD नेता तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) ने कहा कि, मानसून सत्र के पहले दिन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ( Jagdeep Dhankhar ) ने सदन का संचालन अच्छे से किया, ऐसे में रात में उनका इस्तीफा देना हैरानी की बात है....अब सवाल उठता है कि, इस्तीफा दिया गया या लिया गया....अगर जगदीप धनखड़ इस्तीफा दे सकते हैं, तो सवाल उठता है कि, ऐसी क्या मजबूरी है कि BJP नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) को मुख्यमंत्री का चेहरा बना रही है....जो जगदीप धनखड़ के साथ हुआ, वही चुनाव के बाद नीतीश कुमार के साथ होगा...