Transgenders took oath: ‘अपने खेमे के लोगों DM और SP बनना है’, ट्रांसजेंडरों ने शपथ लीPunjabkesari TV
2 years ago #Transgenders #Oath #Begusarai #Bihar #Punjab kesari
सचिव(Secretary) ने उपस्थित सभी किन्नर(transgender) को कलम देकर सम्मानित किया और कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार आप सभी के साथ हमेशा खड़ा है। कार्यक्रम के बाद किन्नरों ने न्यायाधीश सतीश कुमार झा समेत अन्य लोगों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप लोग अच्छे सामाजिक कार्य कर रहे हैं।