Bihar Politics: Nitish पर Upendra Kushwaha ने फोड़ा सियासी बमPunjabkesari TV
2 years ago #upendrakushwaha #rljd #nitishkumar #patna
उपेन्द्र कुशवाहा(Upendra Kushwaha) ने सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि, नीतीश कुमार(Nitish Kumar) ने प्रधानमंत्री(Prime Minister) बनने का अवसर खो दिया है। नीतीश कुमार को रात में सोते वक्त हमारी बातें याद आती होगी। पूरे देश में विपक्ष एक साथ होकर भी नरेंद्र मोदी से मुकाबला नहीं कर पाएगा। हम जदयू को नंबर वन पार्टी बनाना चाहते थे।