Bihar

वैशाली लोकसभा सीट पर Chirag Paswan की अग्नि परीक्षा, यहां इस बार एलजेपी और आरजेडी में होगा कड़ा मुकाबलाPunjabkesari TV

3 weeks ago

बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से एक वैशाली लोकसभा सीट है...ऐतिहासिक रूप से वैशाली का महत्व काफी ज्यादा है...वैशाली भगवान महावीर की जन्मस्थली और भगवान बुद्ध की कर्मस्थली रही है...य‍ह जैन मतावलंबियों के लिए पवित्र नगरी है...ऐतिहासिक प्रमाणों के अनुसार वैशाली में ही विश्व का सबसे पहला गणतंत्र यानी ‘रिपब्लिक’ कायम किया गया था...इतना ही नहीं यह क्षेत्र राष्ट्रीय स्तर के कई संस्थानों के साथ-साथ केला, आम और लीची के उत्पादन के लिए भी जाना जाता है...यह सीट साल 1971 में गठित परिसीमन समिति की रिपोर्ट के बाद साल 1977 में अस्तित्व में आई...मुजफ्फरपुर जिले के पांच विधानसभा और वैशाली विधानसभा को मिलाकर इस संसदीय सीट का गठन किया गया...इस लोकसभा क्षेत्र में राजपूत, यादव और भूमिहार जाति की संख्या सबसे अधिक है...इस सीट पर आपातकाल के बाद पहली बार साल 1977 में हुए चुनाव में भारतीय लोकदल के दिग्विजय नारायण सिंह चुनाव जीते...इसके पहले दिग्विजय नारायण सिंह कांग्रेस के टिकट पर 5 बार सांसद रह चुके थे...साल 1980 में जनता पार्टी के टिकट पर किशोरी सिन्हा सांसद चुनी गईं...1984 में यह सीट भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस – इंदिरा के पास गई...और किशोरी सिन्हा एक बार फिर से सांसद चुनी गईं...1989 में यह सीट जनता दल के खाते में गई और उषा सिन्हा सांसद बनीं... 1991 में जनता दल के शिव शरण सिंह यहां से चुनाव जीते...1994 में हुए उपचुनाव में समता पार्टी की लवली आनंद इस सीट से सांसद बनीं...लवली आनंद बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी हैं...1996 में रघुवंश प्रसाद सिंह जनता दल के टिकट पर चुनाव जीते...इसके बाद 1998, 1999, 2004 और 2009 में आरजेडी के टिकट पर रघुवंश प्रसाद सिंह चुनाव जीतने में कामयाब रहे...2014 में मोदी लहर में इस सीट पर एलजेपी के रामा सिंह चुनाव जीतने में कामयाब रहे.....2019 के लोकसभा चुनाव में भी एलजेपी कैंडिडेट वीणा देवी ने जीत हासिल की थी....2024 के लोकसभा चुनाव में ये सीट एक बार फिर चिराग की एलजेपी के खाते में गई है.....गौरतलब है कि वैशाली लोकसभा सीट के अंतर्गत कुल 6 विधानसभा सीटें आती हैं...जिनमें से मुजफ्फरपुर जिले की मीनापुर, कान्ति, बरुराज, पारु और साहेबगंज विधानसभा...वैशाली जिले की वैशाली विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं...