'इसके परिवार वालों को मार दिया गया..', पीड़ित पक्ष के वकील महमूद प्राचाPunjabkesari TV
1 hour ago उन्नाव दुष्कर्म केस: पीड़ित पक्ष के वकील महमूद प्राचा ने कहा- जिस बच्ची के पिताजी को मार दिया गया, इसके परिवार वालों को मार दिया गया और इसको भी लगभग मार ही दिया था और अब ये दर-दर की ठोकरें खा रही है और ये बंदी बनकर CRPF के कब्जे में है। ये ठीक से बात भी नहीं कर सकती है। इस जैसी बहुत बच्चियां है तो इससे क्या मैं संतुष्ट हो सकता हूं...
#SupremeCourt #KuldeepSinghSengar #KuldeepSengar #UnnaoCase