Bihar

वाल्मीकि नगर में जेडीयू कैंडिडेट सुनील कुमार को आरजेडी देगी चुनौतीPunjabkesari TV

4 weeks ago

बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से एक वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट है...यह सीट पश्चिमी चंपारण जिले के अंतर्गत आती है...गंडक नदी के किनारे बसे वाल्मीकि नगर का पौराणिक महत्व है...;कहा जाता है कि यहां बने आश्रम में महर्षि वाल्मीकि रहा करते थे...;..ये इलाका नेपाल की सीमा से सटा हुआ है...और बिहार के सुदूर उत्तर में पड़ता है...अब आपको वाल्मीकि नगर लोकसभा के राजनीतिक इतिहास के बारे में बताते हैं...साल 2008 में हुए परिसीमन के बाद पहली बार यह क्षेत्र अस्तित्व में आया...इससे पहले यह बगहा के नाम से जाना जाता था...इस सीट पर पहली बार साल 2009 में हुए चुनाव में जेडीयू के बैद्यनाथ प्रसाद महतो यहां से सांसद चुने गए...जबकि 2014 में मोदी लहर में बीजेपी के सतीश चंद्र दुबे चुनाव जीतने में कामयाब रहे...2019 में जेडीयू कैंडिडेट बैद्यनाथ प्रसाद महतो ने जीत हासिल की थी.....2024 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू ने सुनील कुमार को चुनावी मैदान में उतारा है.....वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट के अंतर्गत कुल 6 विधानसभा सीटें आती हैं...जिनमें से पश्चिमी चंपारण जिले की वाल्मीकि नगर, रामनगर, नरकटियागंज, बगहा, लौरिया और सिकटा विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं...