विधवा महिला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, छेड़छाड़ का किया विरोध, खाई गोली.. समाज फिर से मौन!Punjabkesari TV
21 hours ago भागलपुर में नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी गांव से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है... गांव के बालू टोला वार्ड संख्या 3 में 26 वर्षीय विधवा महिला मोनी देवी की एक युवक ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी... नमस्कार मैं हूं गीता और आप देख रहे हैं पंजाब केसरी टीवी... मृतका मोनी देवी, जिनके पति की मौत कोरोना काल में हो चुकी थी, अपने दो छोटे बच्चों और सास की जिम्मेदारी अकेले निभा रही थीं... जीविका समूह से ऋण लेकर वह घर पर ही छोटी सी दुकान चला कर गुजर-बसर करती थीं... लेकिन बुधवार की सुबह, गांव का ही प्रकाश मंडल नामक युवक अचानक दुकान पर पहुंचा और देशी कट्टा से उनके माथे पर गोली मार दी.. गोली कनपटी में लगकर आर-पार हो गई और मौके पर ही मोनी देवी ने दम तोड़ दिया... इस खबर के लिए देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट...