यशराज पासवान ने अलौली से भरा नामांकन, NDA पर भी कही बड़ी बातPunjabkesari TV
2 hours ago खगड़िया के अलौली विधानसभा क्षेत्र से पशुपति कुमार पारस के बेटे यशराज कुमार ने अपना नामांकन लोक जनशक्ति पार्टी से नामांकन दाखिल किया है,,, नामांकन दाखिल करने के दौरान पशुपति कुमार पारस भी मौजूद रहे,,, नामांकन दाखिल करने के बाद यशराज को कार्यकर्ताओ ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया,,, पत्रकारों से बात करते हुए पशुपति कुमार पारस ने कहा कि, उन्होंने अपने पार्टी को काफी लंबे समय से सींचा है, लेकिन गठबंधन के सहयोगी दल पार्टी को विलय करने के लिए बोल रहे थे,,, जिसको हमने मना किया और अपने पार्टी से ही चुनाव लङने का निर्णय लिया,,,