दहेज की बलि चढ़ी फिर एक बेटी, पति, सास और देवर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्जPunjabkesari TV
1 year ago हरियाणा में दहेज प्रथा बेटियों के लिए सजा बन गई है, हर दिन न जाने कितनी बेटियां इसका शिकार बन रही हैं...सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद भी ये प्रथा खत्म नहीं हो रही है...ताजा मामला सोनीपत जिले के बसोदी गांव से सामने आया है.