टूटने के कगार पर भाजपा-जजपा का गठबंधन, फिर भी कॉन्फिडेंस में क्यों दिख रहे दुष्यंत चौटाला ?Punjabkesari TV
1 year ago हरियाणा की सियासी गलियारों में भले ही भाजपा-जजपा गठबंधन के टूटने की चर्चाएं चल रही हों, लेकिन डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को अब भी इतना भरोसा है, कि गठबंधन पूरे 5 सालों तक चलेगा......डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला रोहतक में कष्ट निवारण समिति की बैठक लेने पहुंचे थे, जहां उन्होंने गठबंधन पर उठते सवालों का जवाब दिया, और कहा कि गठबंधन ना मेरी बजबूरी थी, ना भाजपा की, इसलिए जब भी दोनों पार्टियों के बीच दरार या खटास आ जाएगी, उसी दिन मीडिया को सवाल पूछने का भी मौका नहीं देंगे......इतना ही नहीं, दुष्यंत ने इस मौके पर ये भी कहा कि आज भी दोनों पार्टियों की मंशा साथ-साथ चलने की है, लेकिन अगर वो बदल जाए तो मैं कुछ नहीं कह सकता....