अमृतपाल समर्थकों के जुटने की अपील पर एक्शन में अंबाला पुलिस, सील कर दिया शंभू बॉर्डरPunjabkesari TV
2 years ago खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर जहां पंजाब में तनावपूर्ण हालात हैं, वहीं हरियाणा में भी पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है, ऐसे में जब से अमृतपाल समर्थकों द्वारा शंभू टोल पर एकजुट होने की अपील की गई है, तब से अंबाला-पंजाब बॉर्डर पर भी भारी पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है..