लड़कियों को अश्लील वीडियो दिखाकर की Audio Recording, पुलिस ने ऐसे पहुंचाया सलाखों के पीछेPunjabkesari TV
9 days ago ये जमाना स्मार्ट फोन का है..मगर यही स्मार्ट फोन गलत काम के लिए इस्तेमाल हो जाए तो.. बढ़ता है क्राइम..घटती है वारदात..और अंजाम होता है खौफनाक.. डिजिटल युग के फायदे तो लाखों होंगे..मगर नुकसान भी कम नहीं.. स्मार्ट फोन की बदौलत अब अपराधी भी स्मार्ट हो रहे हैं..ऐसा ही कुछ कैथल में भी देखने को मिला..जिसे सुनकर आपके होश तो उड़ ही जाएंगे..साथ ही पैरों तले जमीन भी खिसक सकती है.