Haryana

पर्यावरण बचाने साइकिल पर भारत भ्रमण को निकला भुवनेश्वर का नंदी घोष, गोहाना में स्वागतPunjabkesari TV

2 years ago

पर्यावरण को बचाने के लिए उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर का रहने वाला युवक नंदी घोष साइकिल पर भारत भ्रमण पर निकला हुआ है.......118 दिन से ज्यादा के इस सफर के दौरान नंदी घोष 7 हजार किलोमीटर के करीब सफर साइकिल पर तय कर चुका है......नंदी घोष बीती देर रात गोहाना पहुंचा, तो यहां स्थानीय लोगों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया.