जिला परिषद की बैठक में भाजपा-जजपा में टकराव, चेयरमैन ने बीजेपी को बताया छल कपट की पार्टीPunjabkesari TV
2 years ago कहने को तो हरियाणा में बीजेपी और जजपा का मजबूत गठबंधन है..दोनों ही पार्टियों के आला नेता गठबंधन की मजबूती की बड़ी बड़ी बातें करते हैं..मगर धरातल पर कार्यकर्ता ही गठबंधन की हवाइयां उड़ा देते हैं..अब कैथल में ही देख लीजिए.. जिला परिषद की हाउस मीटिंग में जजपा समर्थित चेयरमैन दीपक मलिक ने खुलकर भाजपा पर जुबानी हमला बोला.. दीपक मलिक ने राज्य मंत्री, सांसद और कैथल भाजपा जिलाध्यक्ष के ऊपर भी जुबानी हमला बोलने से परहेज नहीं किया.. दीपक मलिक ने तो भाजपा को छल कपट की राजनीति करने वाली पार्टी तक करार दे दिया..