तहसील दफ्तर में CM फ्लाइंग की रेड, सीट से नदारद मिले 7 पटवारीPunjabkesari TV
9 days ago
सरकारी नौकरी को कुछ गैर जिम्मेदार अधिकारियों ने ठाट-बाट वाली नौकरी बना दी है..अब सोहना तहसील को ही देख लो..यहां जब सीएम फ्लाइंग की टीम ने दस्तक दी तो एक नहीं बल्कि 7 पटवारी अपनी सीट से गायब मिले..वैसे हरियाणा में अपने काम में लापरवाही और सुस्त रवैए को लेकर कुछ पटवारी वैसे ही बदनाम है और ऊपर से आज हुई कार्रवाई के बाद पटवारियों की खराब होती छवि पर एक और दाग लग गया..