Karnal में एक्साइज विभाग में CM Flying की छापेमारी, Record खंगालने में जुटी TeamPunjabkesari TV
2 months ago सीएम फ्लाइंग की तरफ से अलग अलग सरकारी विभागों में छापेमारी की जा रही है.... ताकि अधिकारी , कर्मचारी समय पर आएं और अपना काम ठीक ढंग से करें.... इसी कड़ी में आज करनाल में भी एक्साइज विभाग में सुबह ही सीएम फ्लाइंग की टीम पहुंच गई...; उन्होंने सबसे पहले कुछ देर तक कर्मचारियों के हाजिरी रजिस्टर को देखा और उसके बाद ऑफिस में हो रहे काम को लेकर सारे दस्तावेज मांगे....