कांग्रेस नेता राजबीर फरटिया ने किया रोड शो, बोले- 2024 में सरकार से जनता मांगेगी हिसाबPunjabkesari TV
2 years ago भारत जोड़ो यात्रा के बाद कांग्रेस नेता अब हरियाणा में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चला रहे हैं. इसी कड़ी में जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन राजबीर फरटिया ने सिवानी मंडी में रोड शो निकालकर लोगों से सीधा संपर्क किया. वहीं इस मौके पर राजबीर फरटिया के साथ भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.. राजबीर फरटिया ने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत आम जन से समर्थन मांगा.. बता दें कि इस दौरान उनके साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं के अलावा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक कादयान, प्रदीप गुलिया और अनिल मान समेत कई कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे..वहीं आम लोगों ने राजबीर फरटिया का फूल मालाओं से स्वागत किया.