अपने बचपन के School पहुंचे Devendra Babli, शीश नवाकर प्रणाम करते हुए किया प्रवेशPunjabkesari TV
9 days ago कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली आज एक ऐसे स्कूल में पहुंचे जहां से उनकी बचपन की बहुत सारी यादें जुड़ी हुई हैं.... उस परिसर में पहुंचते ही बबली के आंखों के सामने सब कुछ नाचने लगा और वे भावुक हो गए....दरअसल, देवेन्द्र सिंह बबली शुक्रवार को टोहाना के गांव बिढ़ाईखेड़ा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय पहुंचे...जहां स्कूल के प्रवेश द्वार पर उन्होंने शीश नवाकर, प्रणाम करते हुए प्रवेश किया।