3 लाख रुपए की रिश्वत लेते वन विभाग का DFO गिरफ्तार, अलमारी से 500-500 के नोटों की 6 गड्डियां बरामदPunjabkesari TV
1 year ago चरखी दादरी में CM फ्लाइंग और एंट्री करप्शन ब्यूरो रोहतक की संयुक्त टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है...जिसमें उन्होंने दादरी के वन मंडी विभाग DFO दलीप सिंह को 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया है...;.टीम ने अधिकारी को उसके दादरी निवास पर 500-500 रुपए के नोटों की 6 गड्डियां अलमारी से रखते हुए गिरफ्तार किया है....