पैदल यात्रा को लेकर दुष्यंत ने अभय पर ली चुटकी और राहुल गांधी को दी दादPunjabkesari TV
2 years ago राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव अभय चौटाला भी हरियाणा में यात्रा करने की बात कर रहे हैं, जिसको लेकर जब डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से बात की गई तो उन्होंने सबसे पहले तो अभय चौटाला के यात्रा वाले बयान पर चुटकी ली और कहा कि यात्रा करना इतना आसान नहीं और सिर्फ कह देना आसान है और अगर उनमे हिम्मत है तो यात्रा की तारीख निश्चित कर चलना शुरू करें। उन्होंने कहा कि वो तो हमेशा उन्हें नॉन सीरियस पॉलिटिशयन मानते है वही अजय चौटाला ने 670 किलोमीटर की यात्रा की थी और यदि वो सीरयस पॉलिटिशयन है तो वे उससे आधी भी यात्रा करके दिखा दे। वही दुष्यंत चौटाला ने राहुल गाँधी की पैदल यात्रा पर उन्हें दाद देते हुए कहा कि मै तो राहुल गाँधी की दाद देता हूँ की पिछले डेढ़ महीने से देश में पैदल चल रहे हैं।