Haryana

साढ़े तीन लाख रूपए की खराब फसल का किसान को मिला मात्र 3 हजार रूपए मुआवजाPunjabkesari TV

5 years ago

टोहाना उपमंडल में किसानों की खराब फसलों के मुआवजे के नाम पर किसानों के साथ भद्दा मजाक करने का मामला सामने आया है...जहां पिछली धान की फसल के दौरान हुई भारी बेमौसमी बारिश के चलते हुए नुकसान का मुआवजा लेने के लिए किसान दर दर की ठोकरें खा रहे हैं... इसी कड़ी में गांव समैण के एक किसान ने बताया कि उन्होंने फसल बीमा के तहत 2534 रूपए भरकर फसल बीमा लिया था लेकिन करीब साढे तीन लाख रूपए से भी ज्यादा हुए नुकसान का सरकार द्वारा महज 3 हजार रुपए मुआवजा दिया गया है...किसान ने बताया कि पिछली बार हुई भारी बारिश में करीब 3 लाख रूपए की उनकी नरमें की फसल बर्बाद हो गई थी जबकि 50 हजार रूपए की धान की फसल खराब हो गई थी... लेकिन सरकार अब मुआवजे के नाम पर मात्र 3 हजार रूपए देकर उनके साथ भद्दा मजाक कर रही है...किसान ने बताया जब इस बारें में किसी अधिकारी से मिलते है तो अधिकारी उन्हें फतेहाबाद में जाने की नसीहत दे डालते हैं....