गोहाना के गांव आहुलाना में किसानों का हल्ला-बोल, शुगर मिल ना चलने पर काटा बवालPunjabkesari TV
1 year ago गोहाना के गांव आहुलाना स्थित शुगर मिल के सुचारू रूप से शुरु नहीं होने से नाराज किसानों ने हल्ला बोल दिया है......किसानों का आरोप है कि, प्रशासन द्वारा औपचारिकता के तौर पर 5 दिन पहले शुगर मिल का शुभारंभ तो कर दिया गया, लेकिन ना तो अभी तक किसानों को पर्चियां भेजी गई हैं, और ना ही मिल शुगर मिल शुरु हुई है.....