Haryana

हाथों में गन्ने लेकर शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करने पहुंचे किसान, पुलिस ने बैरिकेट लगाकर रोकाPunjabkesari TV

1 year ago

भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप ने गन्ने के रेट बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है इसी के चलते यमुनानगर में किसान भारी संख्या में जमा होकर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के आवास का घेराव करने के लिए पहुंचे थे, मगर इससे पहले की किसान शिक्षा मंत्री के आवास तक पहुंच पाते पुलिस ने पहले ही बैरिकेड लगाकर किसानों को रोक दिया जिसके बाद किसान सड़क पर ही धरना देने के लिए बैठ गए। भारतीय किसान यूनियन के नेताओं का कहना है प्रदेश सरकार का पुतला जलाया जाएगा ही, साथ ही गन्ने की होली भी जलाएंगे। इतना ही नहीं किसान नेता ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने रेट नहीं बढ़ाए तो 5 जनवरी को दो घंटों के लिए सभी शुगर मिल बंद कर देंगे।