Para Asian Games : Gohana के छोरे का रहा China में दबदबा,Bronze जीतते ही खुशी से झूमे परिजनPunjabkesari TV
2 years ago चीन हांग्जो में एशियाई पैरा गेम्स 2023 में भारत को पावरलिफ्टिंग में 192 किलो भार में ब्रोंज मेडल दिलाने वाले अशोक के घर में ख़ुशी की लहर है..महिलाएं नाच गा कर अपनी खुशी जाहिर कर रही है ..कांस्य पदक जीत लेने के बाद 2024 में होने वाले पैरा ओलंपिक में अशोक ने कोटा भी हासिल कर लिया है..मेडल जीतने की खबर जैसे ही अशोक के परिवार को मिली वो खुशी से झूम उठे..अशोक ने अपनी जीत की खुशी हमारे साथ वीडियो काल पर भी जताई