अय्याशी के शौक ने बनाया पटवारी को गुनहगार, किसानों के मुआवजे की रकम दोस्तों में बांटीPunjabkesari TV
9 days ago उचाना में एक पटवारी ने ऐसा कारनामा किया..जिसके बाद पुलिस..प्रशासन और सरकार के होश उड़ गए..दरअसल क्रिकेट पर सट्टा लगाने और अय्याशी के शौक ने पटवारी सन्नी को गुनाहगार बना डाला..पटवारी पर क्रिकेट का ऐसा क्रेज और पैसे उड़ाने का ऐसा शौक सवार हुआ कि उसने खराब हुई फसलों के लिए आई मुआवजा राशि को किसानों के खाते में न डालकर अपने साथियों के खाते में डालकर करोड़ों रुपये का गबन कर डाला.