Haryana

Car और Auto में आमने सामने टक्कर..3 महिलाओं की मौत, 12 सवारियां घायलPunjabkesari TV

1 year ago

हादसों की रविवार शाम  रही..पलवल -सोहना मार्ग पर घुघेरा गांव के पास एक स्विफ्ट गाड़ी और ऑटो की आमने सामने भिड़त हो गई..टक्कर इतनी जबरदस्त थी की दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए.. ऑटो में 15 लोग सवार थे..जिनमे से 3 महिलाओं की मौके पर मौत हो गई..ऑटो में सवार महिलाएं चिरवाडी गांव में किसी जानकार के यहां मातम मना कर वापस अपने गांव कालियाका जिला नूंह लौट रहे थे.