Haryana

अंबाला में भी इन्फ्लूएंजा वायरस H3N2 ने दी दस्तक, पॉजिटिव आई नर्स की रिपोर्टPunjabkesari TV

2 years ago

हरियाणा के अंबाला में भी, इन्फ्लूएंजा वायरस H3N2 ने दस्तक दे दी है......यहां, स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एक नर्स में इस वायरस की पुष्टि हुई है, और जब से नर्स की रिपोर्ट H3N2 पॉजिटिव आई है, तब से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है......दरअसल, अंबाला शहर के सिविल अस्पताल में कार्यरत एक नर्स इस वायरस से संक्रमित पाई गई है, जिसकी तबीयत 15 मार्च से ही खराब चल रही थी......नर्स को तेज बुखार के साथ तेज खांसी भी थी, जिसका टेस्ट करवाने के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है......