कलायत पुलिस ने पहुंचाया रेपिस्ट को फांसी के तख्ते तक, डीजीपी ने थपथपाई पीठPunjabkesari TV
2 years ago रेप और हत्या मामले के आरोपी अक्सर कानून के लूप होल्स का फायदा उठा लेते हैं और आखिर में पीड़िता को इंसाफ के लिए दशकों लग जाते हैं और अपराधी को उसकी सजा पाने के लिए कई साल..मगर कलायत में पुलिस ने एक ऐसा काम किया है, जिसे सुनकर आपका भी कानून पर विश्वास बरकरार रहेगा और एक सीख मिलेगी कि अगर पुलिस चाहे तो रेप पीड़िता को इंसाफ के लिए दशकों नहीं बल्कि कुछ महीने का ही इंतजार करना पड़ेगा..