Haryana

फरीदाबाद में हैवान बना मकान मालिक, किराएदार के बच्चे के साथ मारपीट कर फोड़ा सिरPunjabkesari TV

2 years ago

कहते हैं कि जिस घर में बच्चे होते है वहां एक अलग ही रौनक होती है...लेकिन बच्चों की चहलकदमी हर किसी को पसंद नहीं आती. फरीदाबाद में भी घर में खेल रहे बच्चों का शोर मकान मालिक को इस प्रकार नागवारा हुआ कि उसने किराएदार के बेटे पर अपना पूरा गुस्सा निकाल दिया. हैवान का रूप अख्तियार कर चुके मकान मालिक ने बच्ची को इस कदर पीटा कि उसका सिर तक फट गया. पीड़ित बच्चे के सिर में लगभग आधा दर्जन टांके लगवाने पड़े. अस्पताल के बैड पर लेटे बच्चे ने बताया कि किस प्रकार मकान मालिक ने उसके साथ दरिंदगी की है.