Haryana

विधायक मामन खान ने ली राहत की सांस, कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत, अब जेल से आएंगे बाहरPunjabkesari TV

1 year ago

आखिरकार मामन खान अब जेल से बाहर आ जाएंगे..मंगलवार का दिन फिरोजपुर झिरका विधायक मामन खान के लिए मंगल ही मंगल लेकर आया और मामन खान के लिए आज का दिन इतना शुभ रहा कि उन्हें नूंह कोर्ट ने 18 अक्टूबर तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी. आज कोर्ट ने मामन खान के खिलाफ दायर एफआईआर नंबर 137, 148 में राहत देते हुए जमानत याचिका को स्वीकार कर लिया..

NEXT VIDEOS