शराब के अवैध कारोबार पर चला पुलिस का डंडा, दबिश के दौरान कुल 1234 पेटियां बरामदPunjabkesari TV
2 years ago नशे और तस्करी के खिलाफ पुलिस एक्शन मोड में है..और तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए पुलिस एक के बाद एक छापेमारी कर रही है..इसी कड़ी में नूंह पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है...पुलिस ने दो अलग-2 मामलों में अवैध शराब की कुल 1234 पेटियां बरामद की है, जिसमें शराब की14,808 बोतलें जब्त की गई है.