Haryana

सड़कों पर पोस्टर लगाने उतरे AAP नेता तो पुलिस ने लिया हिरासत में, कार्यकर्ताओं के साथ हुई धक्का-मुक्कीPunjabkesari TV

2 years ago

पोस्टर वार की आंच करनाल में पहुंच चुकी हैं, करनाल सिटी में मोदी हटाओं, देश बचाओं के पोस्टर लगाने पर पुलिस ने आप सांसद सुशील गुप्ता, वरिष्ट नेता अनुराग डांडा समेत कई नेताओं को हिरासत में  लिया. हालांकि पोस्टर लगाने को लेकर पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच काफी देर तक खींचतान चलती रही, जहां आप नेता पोस्टर लगाने पर अड़े रहे, वहीं पुलिस ने किसी भी कीमत पर पोस्टर नहीं लगाने पर अड़ी रही.