Haryana

पुलिस के हत्थे चढ़ा कौशल गैंग का इनामी गुर्गा, बचने के लिए बदल रहा था ठिकानेPunjabkesari TV

2 years ago

गुरुग्राम पुलिस की सीआईए-17 की टीम ने विजय बत्रा उर्फ तांत्रिक हत्याकांड में चार साल से फरार चल रहे इनामी बदमाश को बादशाहपुर से धर दबोचा है.. आरोपी पुलिस गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था..वहीं पुलिस ने इनामी बदमाश की गिरफ्तारी के लिए उस पर पांच हजार का इनाम भी घोषित किया था.. आरोपी गैंगस्टर कौशल का गुर्गा है, जोकि विजय बत्रा उर्फ तांत्रिक की हत्या में शरीक बताया जा रहा है.