आप प्रदेशाध्यक्ष बनते ही कोर्ट पहुंचे सुशील गुप्ता, पेशी के बाद भाजपा पर निकाली भड़ासPunjabkesari TV
9 days ago हरियाणा प्रभारी सांसद सुशील गुप्ता अब हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष हो गए हैं..और इस कुर्सी को संभालते ही वो अगले ही दिन कोर्ट पहुंच गए और वो भी पेशी लगाने..अब इसे सुशील गुप्ता के लिए अच्छी शुरुआत कहे या फिर किस्मत का खेल..ये तो खैर वक्त पर छोड़ते हैं..मगर आज फरीदाबाद जिला न्यायालय कोर्ट में सुशील गुप्ता खुशी खुशी पहुंचे और वो भी चेहरे पर मुस्कान लिए..