NH 709 एडी पर Tamshabad Toll आज से शुरू, स्थानीय ग्रामीणों के लिए नहीं बनाई गाइडलाइंसPunjabkesari TV
2 years ago पानीपत में एक और टोल शुरू हो गआ है...जिसके साथ ही पानीपत शहर और उसमें रह रहे लाखों लोग अब चारों तरफ से टोल से घिर चुके हैं..दरअसल नेशनल हाईवे 709 एडी पर तामशाबाद टोल आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है.. पानीपत में जीटी रोड के पास सिवाह गांव से लेकर नगीना तक बन रहे एनएच 709 एडी पर यमुना पुल से पहले तामशाबाद-सनोली टोल का निर्माण किया गया है.