उद्घाटन के 4 महीने बाद ही टूटने लगा देश का सबसे लंबा Delhi-Mumbai Expressway पर बना पुलPunjabkesari TV
1 year ago हरियाणा के नूंह जिले से गुजरने वाला देश का सबसे लंबा नामचीन दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर बना पुल उद्घाटन के 4 महीने बाद ही टूटने लगा है.... करीब 1 लाख करोड़ की लागत से बन रहे एक्सप्रेसवे लोगों के लिए उस वक्त खतरा बन गया जब फिरोजपुर झिरका के अंतर्गत महू गांव के समीप बना पुल का प्लास्टर टूट कर नीचे गिरने लगा....