पलवल जिला परिषद की चेयरमैन चमेली देवी को जान का खतरा, मीडिया से लगाई गुहारPunjabkesari TV
6 years ago मुख्यमंत्री खट्टर के राज में पलवल जिले में सबसे बडे ओहदे पर बैठीं जिला परिषद अध्यक्ष ने अपनी जान बचाने के लिए गुहार लगाई है......पलवल में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए जिला परिषद की चेयरपर्सन डॉ. चमेली सोलंकी ने जिला परिषद के वाइस चेयरमैन संतराम बैंसला पर गंभीर आरोप लगाए हैं......उन्होंने कहा कि बीते 31 दिसंबर को जिला परिषद की मीटिंग रद्द होने के बाद एक साजिस के तहत संतराम बैंसला व उसके समर्थक पार्षदों ने उनके साथ हाथापाई भी की थी और जानलेवा हमले का भी प्रयास किया था......चमेली देवी का आरोप है कि संतराम जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर सरेआम उनसे अभद्र व्यवहार किया करता है.....इसलिए अभी तो उन्होंने पुलिस ने वीडियो रिक़ॉर्डिंग के साथ लिखित शिकायत दी है, अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती तो वह कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाएंगी....