Haryana

पंचकूला कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, पत्र मिलने के बाद पुलिस में मचा हड़कंपPunjabkesari TV

2 years ago

गणतंत्र दिवस से ठीक दो दिन पहले पंचकूला कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है....जिसके बाद प्रशासन की पैरो तले जमीन खिसक गई और कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया..गुमनाम पत्र में पंचकूला कोर्ट, चंडीगढ़ कोर्ट और चंडीगढ़ बस स्टैंड को उड़ाने की धमकी दी गई है..पंचकूला कोर्ट परिसर में हरियाणा की विशेष CBI कोर्ट, विशेष NIA कोर्ट, विशेष विजिलेंस कोर्ट और ईडी विशेष कोर्ट भी मौजूद है..ऐसे में धमकी भरा पत्र मिलने के बाद कुछ ही मिनटों में मौके पर डॉग स्कॉड और बम स्कॉड ने आकर छानबीन शुरू की...

NEXT VIDEOS