हाईवे पर लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, ड्राइवर को बंधकर बनाकर छीना था ट्रकPunjabkesari TV
2 years ago रेवाड़ी के बावल-रोहतक हाईवे नंबर-352 पर ट्राला चालक को बंधक बनाकर ट्राला छीनने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को CIA की टीम ने गिरफ्तार किया है...गिरफ्तार किए गए आरोपियों में जिला दादरी के गांव बडेसरा का रहने वाला प्रवेश, जिला झज्जर के गांव फतेहपुरी का रहने वाला गौतम व जिला भिवानी के हनुमान गेट का रहने वाला सोनू शामिल है...पुलिस ने आरोपियों से लूटा गया ट्राला भी बरामद कर लिया है....