Haryana

U19 T20 World Cup जीत घर पहुंची शेफाली, ढोल नगाड़ों से हुआ स्वागतPunjabkesari TV

2 years ago

अंडर-19 महिला T20 क्रिकेट विश्व कप जीतने और डब्ल्यू पी एल में झंडे गाड़ने के बाद भारतीय टीम की कप्तान शेफाली वर्मा पहली बार अपने रोहतक स्थित अपने घर पर पहुंची...... जहां उसका ढोल नगाड़े फूल मालाओं तथा पटाखों से स्वागत किया गया.... शेफाली वर्मा ने कहा कि पूरी टीम ने मेहनत कर इस मुकाम को हासिल किया और वे अपनों के बीच आकर काफी खुश हैं...