हनुमान चालीसा के पाठ से अधिकारियों के लिए ग्रामीणों ने मांगी सद्बुद्धी, प्लॉट की रजिस्ट्री ना होने से हैं नाराजPunjabkesari TV
2 weeks ago लगता है सोनीपत में जिला प्रशासन गहरी नींद सोया हुआ हुआ है..शायद तभी सोनीपत प्रशासन गांव जुआं के ग्रामीणों की अनदेखी कर रहा है और इस बात से खफा जिला पार्षद संजय ने ग्रामीणों की मांग को लेकर मुंडन करावा दिया.. वहीं आज नाराज ग्रामीणों ने सोनीपत के लघु सचिवालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर अधिकारियों को जगाने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया..