Haryana

रात को चादर नहीं दी, तो दोस्त का कर दिया कत्ल, नशे की हालत में खौफनाक वारदात को दिया अंजामPunjabkesari TV

10 months ago

दोस्ती में कत्ल अब आम बात हो गई है.. छोटी छोटी बातों पर अपने ही अजीज को मौत के घाट उतारने का चलन अब तेज हो चला है.. अब फरीदाबाद में देख लीजिए..पुलिस की गिरफ्त में दिखाई दे रहे इस शख्स का नाम अर्जुन है.. जिसने अपने दोस्त रवि को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसने रात के वक्त उसे चादर देने से इंकार कर दिया..