Haryana

दिल्ली में SDM बन गांव पहुंचा शिवांश, तो हुआ भव्य स्वागत...ग्रामीणों ने भेंट में दिए 65 हजार रुपएPunjabkesari TV

1 year ago

राजधानी दिल्ली में SDM बनकर पैतृक गांव खरहर पहुंचा बहादुरगढ़ का लाल तो ग्रामीणों ने सिर आंखों पर बिठा लिया......शिवांश राठी के स्वागत में ग्रामीणों ने शिवांश को फूल मालाओं से लाद दिया, वहीं नोटों की मालाएं भी जमकर पहनाईं......शिवांश राठी ने ये सफलता दूसरे प्रयास में बिना कोचिंग के पाई है, और गांव पहुंचने पर परिजनों व ग्रामीणों द्वारा जिस तरह से भव्य स्वागत किया गया, उसको लेकर शिवांश खुशी से फूले नहीं समाए.....