Himachal Pradesh

देवभूमि के किसानों को मालामाल करेगी ऑस्ट्रेलिया की मैरिनो नस्ल की भेड़Punjabkesari TV

4 years ago

हिमाचल प्रदेश में तीन लाख का मेढ़ा और ढाई लाख रुपए की भेड़। इस कीमत को सुनकर बेशक हिमाचल के भेड़ पालक हैरान रह जाएंगे लेकिन इसी नस्ल की भेड़ अब हिमाचल के भेड़ पालकों को भी मालामाल करेगी। जी हां अब जिला कुल्लू के पशुपालक इतनी महंगी नस्ल की भेड़ को पाल सकेंगे और अपनी आर्थिकी को मजबूत कर पाएंगे। वहीं पशुपालकों के सपने को साकार करने के लिए प्रदेश सरकार भी मदद करेगी। जानकारी के अनुसार कुल्लू स्थित शीप डेवलपमेंट सेंटर ने केंद्र सरकार के सहयोग से ऑस्ट्रेलियन सरकार से इस संबंध में एक प्रोजेक्ट शुरू किया है। इसके तहत ऑस्ट्रेलिया से मेरिनो नस्ल के मेढ़े और भेड़ निर्यात किए जाएंगे। मेढ़े की कीतम 3 लाख रुपए और भेड़ की कीमत करीब ढाई लाख रुपए है। प्रोजेक्ट के तहत 200 भेड़ और 40 मेढ़े कुल्लू लाए जाएंगे।