Himachal Pradesh

यह मिट्टी है बड़े काम की, भगाए कई रोगPunjabkesari TV

5 years ago

#Palampur #treatmentofblacksoil #disease

आपने अपने आसपास नदी, नालों के किनारे मिलने वाली काली मिट्टी या कीचड़ को तो देखा ही होगा। अगर कोई आपसे इस काली मिट्टी से किसी बीमारी के ठीक होने का दावा करे तो शायद आप यकीन नहीं करेंगे। लेकिन यह सच्चाई है कि यह मिट्टी कई रोगों के लिए रामबाण साबित हो रही है। इस मिट्टी से कई बीमारियों को ठीक करने का दावा हिमाचल प्रदेश के राजीव गांधी राजकीय स्नातकोत्तर आयुर्वेदिक संस्थान पपरोला ने किया है। यहां के चिकित्सक इस मिट्टी का प्रयोग कई रोगों को दूर करने के लिए कर रहे हैं।

 

NEXT VIDEOS