Himachal Pradesh

चम्बा: चांजू माता मंदिर के पास बन रही सड़क भूस्खलन का शिकार, कांग्रेस सेवादल ने खोला मोर्चाPunjabkesari TV

1 year ago

सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र को एसटी का दर्जा देने को लेकर अब गुर्जर  समुदाय भी विरोध में उतर आया हैं । वीरवार को समुदाय के लोगों ने डीसी सिरमौर के माध्यम से PM मोदी को ज्ञापन सौंपा है। जानकारी देते हुए युवा विंग गुर्जर समुदाय के अध्यक्ष किनसुख ने बताया कि गिरिपार क्षेत्र को अगर एसटी का दर्जा मिलता है तो यहां रहने वाले गुज्जर समुदाय के लोग भी प्रभावित होंगे । उन्होंने कहा कि गुर्जर समुदाय के लोगों को मिलने वाला आरक्षण एसटी के दर्जे में आने के बाद साधन संपन्न लोगों को भी यह अधिकार मिलने लगेंगे । जिससे कहीं ना कहीं पिछड़े गुजर व एससी समुदाय के लोगों को आगामी दिनों में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है । उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार गिरिपार क्षेत्र को एसटी का दर्जा देती है तो उन्हें मजबूरन  आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा ।  आवश्यकता पड़ी तो न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाएंगे । उन्होंने देश के प्रधानमंत्री से मांग की है कि गुर्जर समुदाय व एससी को मिलने वाले अधिकारों व आरक्षण को सुरक्षित रखने के लिए ठोस कदम उठाया जाए । अन्यथा समुदाय के लोगों को मजबूरन सड़कों पर उतर कर आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा ।
बाइट :- किनसुख, अध्यक्ष युवा विंग गुर्जर समुदाय सिरमौर,
पंजाब केसरी टीवी के लिए नाहन से दलीप सिंह की रिपोर्ट