Himachal Pradesh

Sundernagar में ऐसे Farmer सीख रहे प्याज-जिमींकद की खेतीPunjabkesari TV

5 years ago

#Sundernagar #Farmer  #OnionFarming

प्रदेश सरकार जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए भरपूर प्रयास कर रही है।इसी के तहत कृषि विज्ञान केंद्र सुंदरनगर में सतलुज जल विद्युत निगम के सौजन्य से छह दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ। जिसमे  किसान खेती करना सिख रहे है.  शिविर के चौथे दिन कृषि विज्ञान केंद्र बरठीं के वैज्ञानिक डॉ. रविंद्र सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को खरीफ मौसम में उगाए जाने वाले प्याज और जिमींकद की खेती करने की विस्तृत जानकारी दी। केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. डीएस यादव ने बताया कि छह दिन तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में किसानों को कृषि व इससे संबंधित विभिन्न विषयों पर जानकारी प्रदान की जा रही है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे कृषि में अधिक से अधिक उद्यम अपनाएं, ताकि उनकी आमदनी में बढ़ौतरी हो सके।