Himachal Pradesh

फोरलेन निर्माण पर DC कांगड़ा सख्त, अधिकारियों को दिए निर्देश- भवनों की मूल्यांकन प्रक्रिया जल्द करें पूरा.Punjabkesari TV

3 years ago

DC कांगड़ा डॉक्टर निपुण जिंदल ने कहा कि... मटौर-शिमला और मंडी-पठानकोट फोरलेन निर्माण के लिए भू-अधिग्रहण... पेड़ों और मकानों... भवनों की गणना और आकलन का काम जल्द पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए है...

DC ने कहा कि फोरलेन के निर्माण के लिए वन अधिकारी अधिनियम FRA के तहत लंबित मामलों की औपचारिकताएं पूरी कर हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों को सौंप दिए गए हैं... इसके साथ ही फोरलेन निर्माण की जद में आने वाले भवनों की लागत का मूल्याकंन प्रक्रिया का कार्य प्रगति पर है... उन्होंनें कहा कि अधिकारियों को  फोरलेन से जुड़ी सभी त्रुटियों को दूर करने के निर्देश दिए गए हैं... उन्होंने कहा कि मटौर शिमला फोरलेन के तीन पैकेज और सब पैकेज निर्धारित किए गए हैं... इसमें कांगड़ा जिले में 54 किलोमीटर फोरलेन का निर्माण प्रस्तावित हैं... वहीं मंडी-पठानकोट फोरलेन के तहत पांच पैकेज और सब पैकेज निर्धारित किए गए हैं... इसमें कांगड़ा जिले में 124 किलोमीटर फोरलेन का निर्माण प्रस्तावित है...