HRTC डिपो हमीरपुर ने गलोड क्षेत्र को दी एक और बस की सौगात, इस रुट तक देगी अपनी सेवाPunjabkesari TV
2 years ago HRTC डिपो हमीरपुर ने गलोड क्षेत्र को दी एक और बस की सौगात
HRTC उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने दी बस को हरी झंडी
हमीरपुर से ऊना तक चलेगी ये बस
बस सेवा शुरू होने से लोगों में ख़ुशी का माहौल
montage lgaa de ambience ke saath
हमीरपुर। हमीरपुर के गलोड़ में लोगों को HRTC डिपो हमीरपुर ने एक और बस की सौगात दी है। हाल ही में गलोड में डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा हुई थी। इस बस का एचआरटीसी उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये बस हमीरपुर से ऊना तक वाया गलोड़, फाहल, टिप्पर, धनेटा, बंगाणा तक अपनी सेवा देगी। इस बस के शुरू होने के बाद यात्रियों में काफी ख़ुशी का माहौल है। इस दौरान विजय अग्निहोत्री ने कहा कि उनके जीवन का एकमात्र उद्देश्य केवल और केवल जनसेवा और आम आदमी के कल्याण के लिए काम करना है। जनता की इस मांग को आज पूरा करते हुए उनका मन गदगद हो गया।